Friday, July 11, 2025

Gulam Mohammad Shekh and Nilima Shekh: Dr. Ved Prakash Bhardwaj



If one wants to see how an artist can create his own idiom of modern art in the proximity of his traditional arts, then it can be seen from the art of Ghulam Mohammad Sheikh and Nilima Sheikh. Adopting some characteristics of Indian miniature painting and folk arts painting methods, the world of creation presented by both of them is completely contemporary and conceptual art. How tradition can be developed can also be seen in the work of both of them. There is a lot in their works that today's artists should learn. Some other later artists have made efforts in this direction, for example, there are many such paintings of Jagannath Panda in which he has given a new voice to contemporary art by using some things from the folk arts of Odisha. The tendency of continuous innovation is also visible in the art world of Ghulam Mohammad Shekh and Nilima Shekh, although there is nothing surprising in their creation in the name of newness. There, instead of shocking in the creation, the expansion of consciousness appears to be primary.


Two paintings by Gulam Mohammad Shekh





Two Paintings by Nilima Shekh



 कोई कलाकार आधुनिक कला का अपना मुहावरा अपनी परंपरागत कलाओं के सानिध्य से गढ़ सकता है, यह देखना हो तो गुलाम मोहम्मद शेख और नीलिमा शेख की कला से देखा जा सकता है। भारतीय लघु चित्रकला और लोक कलाओं की चित्रांकन पद्धतियों के कुछ विशेषताओं को अपनाते हुए दोनों ने जो रचना संसार प्रस्तुत किया है वह पूरी तरह समकालीन और वैचारिक कला है। परंपरा को कैसे विकसित किया जा सकता है, यह भी इन दोनों के काम में देखा जा सकता है। उनके यहां ऐसा बहुत कुछ है जो आज के कलाकारों को सीखना चाहिए। कुछ दूसरे बाद के कलाकारों ने इस दिशा में प्रयास किये हैं, जैसे जगन्नाथ पंडा के यहां ऐसे अनेक चित्र मिलते हैं जिनमें उन्होंने उडीसा की लोक कलाओं की कुछ चीजों का इस्तेमाल करते हुए समकालीन कला को एक नया स्वर दिया। गुलाम मोहम्मद शेख और नीलिमा शेख के कला संसार में निरंतर नवोन्मेष की प्रवृत्ति भी दिखाई देती है, हालांकि उनके यहां नये के नाम पर कुछ भी चौंका देने वाला रचाव नहीं है। वहां रचना में चौंकाने की जगह चेतना का विस्तार प्राथमिक दिखाई देता है।  


2 comments:

Lotus said...

बहुत सुंदर अभिव्यक्ति और चित्र है जो कलाकार के साथ कला के एक आयाम को भी दर्शाता है जो आंखों के लिए भी बहुत सुकून और आनंद की अनुभूति कराता है...कलाकारों और लेखकों को हमारी शुभकामनाएं।

Lotus said...

Dr ved prakash ji ko is lekh ke liye badhai .. Padmini Mehta